ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सेवा के रजन बांध में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई रोड़ेबाजी

सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 31 दिसंबर
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार
∆ संपादन : सुशांत
गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के रजन बांध गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी हुई। इस संबंध में बताया गया कि दीपक कुमार शाम के समय में बगल के ही एक दुकान से सामान खरीद रहा था। तभी अपराधी नागेश्वर यादव, चंदन कुमार एवं मनीष कुमार मिलकर दीपक को जबरन बाइक पर बैठाने लगा। 

दीपक ने बताया कि इनमें 2 लोग हथियार से लैस था। पीड़ित का कहना है कि हमारे चचेरे भाई के भी ससुराल से कुछ लोग आए थे और उन लोगों की मंशा थी हमें बाइक पर बैठाकर ले जाने का और मुझे जान से मारने की। लेकिन हो हल्ला करने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। तब जाकर मैं अपने घर वापस आया हूं।

अपराधियों के बाइक से भाग जाने के बाद दोनों गुटों में जमकर रोड़ेबाजी हो गई।

दीपक ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे चचेरे भाई का कहना है कि कि तुम्हारा बच्चा अगर स्कूल जाएगा तो बीच रास्ते से उठा ले जायेंगे। वह मेरी मां और मेरी भाभी के साथ मारपीट की भी धमकी भी देता है।

पीड़ित परिवार ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। बता दें कि पूर्व के जमीनी मामले में भी दोनों परिवार पर न्यायालय में केस चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ