ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : डीसीएलआर ने किया अंचल कार्यालय व आरटीपीएस का निरीक्षण

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 23 दिसम्बर : भुमि सुधार उपसमाहर्ता मो. शिबगतुल्लाह ने बीते सोमवार की दोपहर अलीगंज अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर ने अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज वाद मे तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया।
साथ ही आरटीपीएस काउन्टर पर निपटाये जा रहा आवासीय, जाति, आय सहित अन्य आवेदनों के निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया। सभी का  बारी-बारी से दाखिल खारिज पंजी व अन्य दस्तावेज का भी अवलोकन किया। डीसीएलआर ने आरटीपीएस काउन्टर व अभिलेखागार भवन का भी निरीक्षण किया और उसके रख रखाव के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, अंचल निरीक्षक अशोक राय, अंचल नाजिर वीरेंद्र कुमार दास, राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह, श्यामसुंदर पाण्डेय, अंचल डाटा ऑपरेटर वीरेंद्र कुमार, शिव कुमार, संदीप कुमार के अलावे कार्यालय परिचारी विन्देश्वरी राम, कैलाश यादव भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ