ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : बोड़वा, चकाई, सोनो और सिमुलतला में 6 लोग विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ाए

जमुई (Jamui), 23 दिसम्बर : बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में गठित छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर बोड़वा , चकाई , सोनो और सिमुलतला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत चिंहित गांवों में मुहिम चलाकर कुल 06 लोगों को अवैध  तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा। दल ने सभी दोषियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए संकल्पित हैं। 

    कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने जिले के बोड़वा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा। विभाग ने इन पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए 56601 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही श्री यादव पर सुसंगत धारा के तहत नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रवैये से उक्त गांव समेत आस - पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

     श्री कुमार ने आगे कहा कि चकाई विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की छापामारी टीम ने इसी सिलसिले में चेकिंग अभियान चलाकर बाराटांड़ गांव निवासी कामदेव प्रसाद यादव और बुनो वर्मा को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा और इन दोनों पर क्रमशः 45572 तथा 23146 रुपया जुर्माना लगाया है। साथ ही इन दोनों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

           उन्होंने इसी संदर्भ में सोनो विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चर्चा करते हुए कहा कि यहां टीम ने सोनो गांव निवासी बासुकी भगत तथा तेरुखा गांव निवासी पंकज सिंह को बिजली ऊर्जा चोरी करते पकड़ा। इन दोनों पर क्रमशः 21845 और 19099 रुपया जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाने में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

      श्री कुमार ने सिमुलतला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत पांडेडीह गांव में गठित टीम के द्वारा छापामारी किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि यहां बब्लू ठाकुर नामक उपभोक्ता बिजली चोरी की जद में आए हैं। इन पर 16387 रुपया जुर्माना लगाया है। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
    
कार्यपालक अभियंता ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उनपर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं। श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत उर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ