ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : डीएम ने की नगरपालिका चुनाव के तैयारी की समीक्षा, बोले - निष्पक्षता हमारी प्राथमिकता

 


जमुई (Jamui), 9 दिसंबर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में नगरपालिका चुनाव 2022 से सम्बंधित प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आहूत कर जारी निर्वाचन प्रक्रिया की विंदुवार समीक्षा की और सम्बंधित जनों को वांछित निर्देश दिए।


   डीएम ने कहा कि जमुई नगर परिषद  और सिकंदरा नगर पंचायत के लिए  मतदान 18 दिसंबर को कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी।


मतदान ईवीएम के द्वारा होगा तथा मतों की गणना केकेएम कॉलेज में कराई जाएगी। मतदान के लिए ईवीएम की कमिश्निंग प्रखंड स्तर पर कराई जाएगी। केकेएम कॉलेज में ही पोल्ड एवं सील्ड ईवीएम को संग्रहित किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक कोषागार पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पात्र प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं। ईवीएम की कमिश्निंग के दरम्यान संबंधित निर्वाची पदाधिकारी नामित स्थान पर मौजूद रहेंगे ताकि तकनीकी गड़बड़ी न हो। सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्निंग वाले स्थान पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।


अनुमंडल पदाधिकारी ससमय सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका क्षमतावर्धन करें ताकि हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।


     डीएम ने बारी - बारी से कार्मिक , प्रशिक्षण , ईवीएम प्रबंधन, वाहन , सामग्री , मतपत्र , विधि व्यवस्था , प्रेक्षक समेत अन्य कोषागों के कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा की और सम्बंधित पदाधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए।


      डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ