ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : चंद्रदीप थाना में लोक शिकायत शिविर आयोजित, दर्जनों मामले की हुई सुनवाई

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui)
✍🏻 रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
✓ संपादन : अपराजिता
चंद्रदीप थाना परिसर में बीते शनिवार को लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने की। जिसमें छोटे-छोटे जमीन विवाद संबंधित शिकायतों की सुनवाई अंचलाधिकारी अरविंद कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के दर्जनों फरियादियों के आवेदन के ओलोक में की गई।

जिसमें अलीगंज बाजार व चंद्रदीप तथा हिलसा कोदवरिया के दर्जनों फरियादियों की जमीन संबंधित विवाद की दोनों के पक्षों की मौजूदगी में कागजातों के आधार पर सुनवाई कर मामले का निष्पादन किया गया। कुछ आवेदकों को अगले तिथि में आयोजित लोक शिकायत निवारण शिविर में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, धीरज कुमार, थाना मुंशी जनार्दन सिंह, अंचल डाटा ऑपरेटर शिव कुमार के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग व फरियादी मौजूद थे।

बता दें कि क्षेत्र के छोटे-छोटे जमीनी विवाद संबंधित मामले की सुनवाई हर थाना में थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी के साथ आवेदकों के दोनों पक्षों की मौजूदगी में हर सप्ताह के शनिवार को जमीनी संबंधित विवाद को निष्पादन किया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ