● रिपोर्ट : बिक्की कुमार
गिद्धौर थाना व प्रखंड क्षेत्र के गंगरा मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल की पहचान पतसंडा गांव निवासी सुधीर राम के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है.
दुर्घटना में घायल झाझा की ओर से बाइक से अपने घर गिद्धौर आ रहा था. इसी दौरान गंगरा मोड़ के निकट युवक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया व दुर्घटना का शिकार हो गया.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. गिद्धौर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मामले की छानबीन में जुट गई है.