* रिपोर्ट : विक्की कुमार
गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग एनएच 333 स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के समीप एक ऑटो एवं ट्रैक्टर के टक्कर में ऑटो चालक घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान गिद्धौर निवासी प्रकाश रावत के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. घटना बीते शुक्रवार की है.
बताया जाता है कि उक्त मार्ग में ऑटो जाने के दौरान अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर टक्कर मार दिया. इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह द्वारा इलाज किया गया.
घटना की सूचना गिद्धौर थाना को मिलते ही पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.