Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई में बोलीं बिहार सीआरपीएफ आईजी सीमा ढुंडिया – 'सुरक्षा व समाज के विकास के प्रति हैं संकल्पित'

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 25 नवंबर : गुरुवार को बिहार सेक्टर सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक सीमा ढुंडिया एबं उपमहानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर संदीप सिंह मलयपुर स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक सीमा ढुंडिया ने मलयपुर सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण कर 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके पश्चात उन्होंने बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमारा और पैसराहा गांव पहुंचे।वहीं सीआरपीएफ के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया।जिसमे की ग्रामीणों को डॉक्टर के द्वारा चेकअप कर दवाइयों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर  बिहार सेक्टर पुलिस महा निरीक्षक सीमा ढुंडिया स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन आपलोगों के साथ है। 
उन्होंने कहा कि हमलोगो का मुख्य उद्देश्य है की आपलोग को अधारभुत समस्याओं को दुर कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस लिए आपलोग निर्भीक हो कर अपना दैनिक कार्य करते रहें और हमें साथ दे। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक व आर्थिक विकास से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।

मौके पर उपमहानिरीक्षक रेंज मुजफ्फरपुर संदीप सिंह, 215 बटालियन कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य, द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार एवं मनोज कुमार उप कमांडेंट अधिकारी राम सिंगार ,डॉ. सुभाष कुमार सुमन,बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, केअलावा स्थानिय मुखिया सरपंच एवं सैकड़ों के संख्या में ग्रामिण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ