◆ रिपोर्ट : बिक्की कुमार
गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के सेवा गांव में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिद्धौर थाना की पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा गांव में ग्रामीणों ने गिद्धौर थाना को सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है।
जिसके बाद गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह को जानकारी मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेवा गांव निवासी बहादुर तांती के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले आई। वहीं उसका चिकित्सीय जांच करवाया। जहां जांच में अल्कोहल मात्रा की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।