● रिपोर्ट : डब्लू पंडित
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा गांव निवासी सुधीर राम के पुत्र संदीप कुमार का बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही परिवार वालों व संदीप के दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 1 नवंबर को संदीप कुमार बाइक से झाझा से अपने घर गिद्धौर आ रहे थे, तभी गिद्धौर थाना क्षेत्र के गंगरा मोड़ के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. जहां से उसे पटना रेफर किया गया. पटना में बीते सप्ताह भर से उनकी इलाज की जा रही थी. लेकिन इलाज के दौरान ही बुधवार की दोपहर उनकी मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ रही है. उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही, भीड़ लग गई.
लोगों ने बताया कि संदीप बहुत ही दिलेर व्यक्ति थे. सभी के साथ उनका बहुत ही मधुर सम्बंध था. उनका जाना बहुत ही दुखद है. समाचार मिलने तक उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गिद्धौर के उलाई नदी तट पर कर दिया गया है.
0 टिप्पणियाँ