ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : महुली मोड़ के निकट एनएच पर हुई स्कोर्पियो-बाइक की सीधी टक्कर, बाइक सवार घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 नवंबर
● रिपोर्ट : विक्की कुमार
शुक्रवार को गिद्धौर-जमुई एनएच-333 पर महुली मोड़ के निकट एक स्कार्पियो व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोगों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 
जानकारी के अनुसार बरहट थाना क्षेत्र के भंडरा गांव निवासी स्व. मुंशी यादव के पुत्र सुरेश यादव दो अन्य के साथ बाइक से कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले बाबा घनश्याम स्थान से पूजा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान महुली मोड़ के निकट तेज गति से आ रही स्कार्पियो से बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस घटना में नरेश यादव के पुत्र राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हंस कुमार पाठक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना में राम कुमार का पैर टूट गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ