Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सेवा गांव में दो दिवसीय श्री राम महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 3 नवंबर
● रिपोर्ट : बिक्की कुमार
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के निचली सेवा गांव में दो दिवसीय श्री राम महायज्ञ की शुरुआत हुई। इसके पूर्व कटहरा नदी से कलश यात्रा निकाली गई। उक्त यज्ञ को लेकर प्रखंड के सेवा पंचायत के ग्रामीण इलाकों से कलश यात्रा को लेकर 151 कुवांरी कन्याओं व महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर यज्ञ के लिए पवित्र जल इकठ्ठा किया।

यज्ञ के दौरान कलशयात्रा में भाग ले रही कन्याओं द्वारा कई भक्ति नारों के साथ पूरे सेवा पंचायत सहित कई गांव में लोगों को भक्तिरस धारा का संदेश दिया व लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान लाल पताके के साथ कलश यात्रा का विहंगम दृश्य देख गया। कलश यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं निचली सेवा गांव में राम महायज्ञ को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।

उक्त यज्ञ के आयोजन समिति के सदस्य रघुवीर साव, बासुकी साव व पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए इस यज्ञ केे साथ-साथ भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया गया है।

यज्ञ को पुरी नियम-निष्ठा एवं वेदमंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराने को लेकर विद्वान पंडित शिवशंकर पांडे की टीम द्वारा यज्ञ को सम्पन्न कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ