Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रतियों ने की सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 1 नवंबर
◆ रिपोर्ट  :- चंद्रशेखर सिंह 
● संपादन  :- शुभम मिश्र 
हिन्दू धर्म में कार्तिक मास को सबसे पवित्र माना जाता है।इस महीने के शुक्ल पक्ष के षष्ठी एवं सप्तमी तिथि को लोग छठ के तौर पर मनाते हैं।हर बार की भांति इस बार भी जिले के अलीगंज प्रखंडान्तर्गत मानपुर गांव स्थित कैलाश धाम,हिलसा छठ घाट तथा इस्लामनगर सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों द्वारा परिवार एवं समाज के लिए सूर्योपासना कर के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी।वहीं व्रतियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा उगते सूर्य को, दूध एवं जल से अर्ध्य समर्पित किया गया।
क्षेत्र के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, जन-प्रतिनिधियों में शशि शेखर सिंह, मुन्ना कुमार, महेश सिंह राणा,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र पासवान,महिला नेत्री सुलेखा देवी,पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी शीलू देवी सहित क्षेत्र के जाने-माने लोगों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में परिवार, समाज एवं अपने देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना करते हुए अपने क्षेत्र के लोगों को छठ पर्व की शुभकामनायें दी।

वहीं क्षेत्र के मानपुर गांव में छठ पर्व पूजा समिति द्वारा स्थापित कराये गये भगवान भास्कर की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन भी किया गया।चार दिनों से चल रहे लोक आस्था का यह पर्व सोमवार को हर्षोल्लास एवं शांति के साथ संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ