गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 अक्टूबर : देशभर में दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। झाझा विधायक व सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने प्रकाशपर्व दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में दामोदर रावत ने कहा-
दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपको सुख-सम्पन्नता, उत्तम स्वास्थ्य एवं खुशियों प्रदान करें। माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि आपसभी खूब तरक्की करें एवं सफलता के नए आयाम गढ़ें। दीपावली की आपको सपरिवार हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।बता दें कि दामोदर रावत जदयू के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं। वे लंबे समय से झाझा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
दीपावली और छठ का त्योहार वे प्रतिवर्ष अपने गांव गिद्धौर में परिवारजनों के साथ मनाते हैं।
0 टिप्पणियाँ