जमुई : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एसडीएम ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 1 October 2022

जमुई : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एसडीएम ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान

जमुई (Jamui), 1 अक्टूबर : अंतरराष्टीय वृद्धजन दिवस पर शनिवार को जमुई सदर प्रखंड कार्यालय में वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने इस अवसर पर वृद्धजन मतदाताओं का सम्मान किया। शतायु मतदाताओं के इस सम्मान समारोह में बीडीओ श्रीनिवास समेत कई अधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मी मौजूद थे।
एसडीएम श्री तिवारी ने समारोह में शामिल शतायु मतदाताओं से उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की । उन्होंने इस मौके पर शतायु मतदाताओं से मतदान को लेकर उनके अनुभव भी जाने।
सर्वविदित है कि वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान समारोह का आयोजन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया। स्वास्थ्य के आधार पर 10 मतदाताओं को इस समारोह में आमंत्रित किया गया। उन्हें लाने की विशेष व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई। इसी क्रम में कई वरिष्ठ मतदाताओं को सम्बंधित अधिकारियों ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया।

Post Top Ad