जमुई (Jamui), 20 अक्टूबर : जमुई के जिला अवर निबंधक मो. अनवार का स्थानांतरण वैशाली जिला अवर निबंधक के रूप में हो गया है। वहीं वैशाली (Vaishali) के जिला अवर निबंधक गोपेश कुमार चौधरी का स्थानांतरण जमुई जिला अवर निबंधक के पद पर हुआ है। बुधवार को मो. अनवार ने तात्कालिक प्रबंध के तहत नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन को जिला अवर निबंधक का पदभार सौंपा। इस अवसर पर जिला अवर निबंधक कार्यालय में विदाई समारोह का भव्य आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
मौके पर चकाई (Chakai) के अवर निबंधक नवलेश कुमार, रमाशंकर प्रसाद, अनिल कुमार वर्मा, भांसो यादव, जितेंद्र सिन्हा, शशि समेत अधिकांश कर्मी उपस्थित थे।
भारग्रही जिला अवर निबंधक स्वतंत्र कुमार सुमन ने भारमुक्त पदाधिकारी मो. अनवार को बेहद संवेदनशील अधिकारी की संज्ञा देते हुए कहा कि इन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
चकाई के अवर निबंधक नवलेश कुमार ने मो. अनवार के साथ बिताए गए पलों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विनम्रता इनकी खास पहचान है। उन्होंने उन्हें अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में परिभाषित करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
भारमुक्त पदाधिकारी मो. अनवार ने कहा कि उन्होंने अपने कार्य और दायित्वों का निर्वहन सकारात्मक सोच के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया, जिसमें सभी लोगों ने उन्हें वांछित सहयोग दिया। उन्होंने सभी कर्मियों के प्रति सौजन्यता प्रकट की।
समारोह में उपस्थित कार्यालय कर्मी एवं दस्तावेज नवीस संघ के लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में माहौल गमगीन रहा।
0 टिप्पणियाँ