अलीगंज : ग्रामीण युवाओं के सहयोग से शिवालय में हुई रौशनी की व्यवस्था - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

अलीगंज : ग्रामीण युवाओं के सहयोग से शिवालय में हुई रौशनी की व्यवस्था

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui) 26 अक्टूबर
◆ रिपोर्ट :- चंद्रशेखर सिंह 
■ संपादन :- शुभम मिश्र 
जिले के अलीगंज प्रखंडान्तर्गत कैयार पंचायत के गंगटी गांव में युवाओं एवं शिवभक्तों द्वारा दिपावली के अवसर पर गांव के शिवालय में रोशनी की व्यवस्था की गई।शिवालय को बिजली की लड़ियों से रौशन किया गया।जिससे मंदिर की भव्यता और निखर गई।
इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में रौशनी की व्यवस्था नहीं रहने से श्रद्धालुओं को पूजा करने में रात के समय दिक्कत होती थी।यह व्यवस्था होने पर यह परेशानी खत्म हो गई है।यह व्यवस्था ग्रामीण श्रद्धालुओं को दीपावली के अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना करने में भी सहुलियत को देखते हुए किया गया है।
मंदिर परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था का उद्घाटन पंचायत के मुखिया ललन सिंह द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। उन्होंने उद्घाटन करते हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
उक्त अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद, कामता प्रसाद सिंह, अरूण कुमार, बुलबुल सिंह, अर्जुन सिंह, रामबालक सिंह, रमेश कुमार, आकाश कुमार, चिन्टु कुमार, प्रिन्स कुमार, बबलु कुमार के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -