खैरा/जमुई (Khaira/Jamuji), 30 सितंबर
* प्रह्लाद की रिपोर्ट
गरही-खैरा मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों की पहचान डुमरकोला निवासी 35 वर्षीय विक्की शर्मा, जितेन शर्मा तथा उनके पुत्र के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक उक्त सभी लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार के घर अरुनमाबांक जा रहे थे. इस क्रम में जब वे गिद्धेश्वरनाथ मंदिर मोड़ के समीप से गुजर रहे थे तभी तीखा मोड़ होने के कारण वाहन चालक का नियंत्रण मोटरसाइकिल से हट गया और उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. जिसमें बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया.
0 टिप्पणियाँ