खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 17 सितंबर
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में मवेशी चराने को लेकर उत्पन्न विवाद में दबंगों ने मारपीट कर एक वृद्ध को घायल कर दिया. घायल वृद्ध की पहचान धर्मपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव राम के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ब्रह्मदेव राम अपने मवेशी को बहियार की ओर चला रहा था. इसी दौरान डूमरकोला गांव के बड़का नुनू, छोटका नुनू, नीतीश यादव सहित दर्जनों की संख्या में युवकों ने जबरन मवेशी को सड़क पार कर दिया था. जिसका विरोध करने पर उन लोगों द्वारा ब्रह्मदेव राम को लाठी, डंडा, लोहे का रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया.
स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. इलाज के उपरांत घायल की स्थिति सामान्य बताया जा रहा है. वहीं घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है.
0 टिप्पणियाँ