ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा मानव सेवा संघ ने गरीबों के बीच किया खिचड़ी का वितरण

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 5 सितंबर
* रिपोर्ट : गुड्डू बरनवाल 
झाझा मानव सेवा संघ (Jhajha Manav Seva Sangh) की ओर से गरीब के बीच हर शनिवार (Saturday) की भांति इस शनिवार को भी झाझा रेलवे स्टेशन के टोटो स्टैंड पर खिचड़ी वितरण की गई।

जिसमें समाजसेवी घनश्याम गुप्ता, राजेश कुमार, पूर्व कल्याण पदाधिकारी, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मंडल, मंजूर आलम, श्यामसुंदर पासवान, सिंटू राज, प्रशांत साव, सुबोध यादव, भीम यादव, सतीश बरनवाल, बलराम सिंह, देवी यादव पैरा, रामविलास पासवान, तपन रंगीला, ई देवानंद पासवान, संजीव सिन्हा एवं दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस शनिवार के भोजन सामग्री का सारा व्यवस्था स्वर्गीय मसूदन यादव के स्मृति में उनके पुत्र कालेश्वर यादव बेलाटांड के द्वारा सहयोग किया गया। सभी लोगों को माँ अन्नपूर्णा सिंह एंड सन्स (Maa Annapurna Singh & Sons) के द्वारा बेसन के लड्डू वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ