जमुई (Jamui), 23 सितंबर : जमुई जिला में राशन वितरण में लाभुकों के साथ मनमानी करना आठ पीडीएस दुकानदारों को भारी पड़ गया है। जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर इन सभी के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है। बताया गया कि इन पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की जांच खुद डीएम द्वारा गठित टीम ने की थी।
मिली जानकारी के अनुसार जिलास्तरीय जांच दल द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में सभी पंचायतों में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानों की भी जांच की गई थी। जांच के दौरान इन सभी पीडीएस विक्रेताओं में अनिमिताताएं पाई गई। जो संतोषजनक नहीं था।
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने एवं जन वितरण प्रणाली दुकान बंद रहने तथा उनके द्वारा लाभुकों के बीच राशन वितरण में अनियमितता किए जाने के कारण जिले के अलग-अलग प्रखंड के आठ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है।
जिन पीडीएस दुकानों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उनके नाम निम्नलिखित हैं :
• गुड्डू कुमार - सेवा, गिद्धौर
• मो. शमीम अंसारी - बलियोडीह झाझा
• अजीत कुमार केसरी - वार्ड नंबर 22, जमुई
• सकेंद्र प्रसाद - झुंडो, खैरा
• काजल कुमारी - गोखुल्ला फतेहपुर, सिकंदरा
• उपेंद्र पासवान - गौड़ा, लक्ष्मीपुर
• शैलेंद्र कुमार - खैरा
• सदानंद साव - कल्ला, लक्ष्मीपुर