झाझा : कौशल विकास केन्द्र में हुई ऑनलाइन परीक्षा, 40 छात्र-छात्रा हुए शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 August 2022

झाझा : कौशल विकास केन्द्र में हुई ऑनलाइन परीक्षा, 40 छात्र-छात्रा हुए शामिल

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 13 अगस्त :
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र मे मई बैच के कुल चालीस छात्र-छात्राओं की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। केंद्र मे संचालित हो रहे परीक्षा का निरीक्षण करने जिला स्कील मैनेजर चीकू सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र मे संचालित हो रहे ऑनलाइन परीक्षा को संतोषजनक पाया।

उन्होने केंद्र के निदेशक सुनील कुमार एवं प्रबंधक संजय मिश्रा से केंद्र मे संचालित हो रहे अलग-अलग तरह के कोर्स के बारे मे जानकारी भी ली।

वहीं जिला स्कील मैनेजर चीकू सिंह ने बताया कि तीन माह के कोर्स के उपरांत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते है। ऑनलाइन परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती जाती हैै।

आगे उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिससे उन्हें रोजगार के क्षेत्र मे काफी मदद मिलती है। उन्होंने परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने जीवन में सफलता पाना है तो आगे भी अपनी शिक्षा को हमेशा ईमानदारी पूर्वक बरकरार रखे।

परीक्षा के सफल संचालन मे संस्था के प्रशिक्षक रविंद्र कुमार, विजेता कुमारी, रिया कुमारी, नीतीश कुमार ने सहयोग दिया।

Post Top Ad