Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरसा में निकली प्रभात फेरी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 अगस्त : देश की आजादी के 75वें सालगिरह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 13 अगस्त से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने को लेकर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के सरसा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। इसका नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बटेश्वर राम ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप रजक, राजेश कुमार, शिक्षिका निरुपमा प्रियदर्शनी, ललिता कुमारी व शिक्षा सेवक अशोक रजक एवं दामोदर रावत बच्चों के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए देशभक्ति के नारे एवं स्लोगन बोल रहे थे।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बटेश्वर राम ने कहा कि आजादी का 75वां साल हमारे लिये एक नया संकल्प, नई उत्साह एवं आत्म निर्भर भारत बनाने के नए सपने को साकार करने का है। इस अवसर पर हम सभी से आग्रह करते हैं कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं एवं देश की उन्नति का संदेश पूरे विश्व को दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ