ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा : हत्याकांड के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने कावर गांव से किया गिरफ्तार

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 13 अगस्त : 
महाराष्ट्र में महिला की हत्या मामले मे फरार चल रहे महिला के पति को महाराष्ट्र से आई पुलिस ने झाझा पुलिस की मदद से झाझा थानाक्षेत्र के कावर गांव से से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुई जिलान्तर्गत बरहट थानाक्षेत्र के मोहन रामवतार यादव के रूप में हुई। आरोपी दो दिनों से झाझा के कावर गांव में अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था।

महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर शैयद अब्बास वाद ने बताया कि कांड संख्या 183/22 के अंतर्गत आरोपी को फोन लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ