झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 6 अगस्त : झाझा में सार्वजनिक शवदाह गृह का उद्घाटन किया गया। जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमस, कपडा रेडिमेट संघ, जेवर बर्तन विक्रेता संघ एवं वर्णवाल सेवा समिति के अथक प्रयास से शवदाहगृह का निर्माण कराया जा सका।
इसे कार्य के लिए सभी व्यवसायिक संघो के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने स्थानीय विधायक दामोदर रावत को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। यह योजना दस लाख रुपया से कराया गया।
बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल बरनवाल एवं जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय विधायक दामोदर रावत से मांग किया कि सार्वजनिक श्मशान घाट की चारदीवारी से घेराबंदी करा दिया जाए। साथ ही यहां शुद पेयजल की भी व्यवस्था हो।
वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश सिंह बताया कि जिला परिषद मद से यहाँ बैठने के लिए बेंच एवं फाइबर ब्लॉक से सौंदर्यीकरण के लिए राशि आवंटित कर दिया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में चैम्बर के महासचिव पिंटू झा, जेवर बर्तन विक्रेता संघ से रंजीत माथुरी, कपड़ा रेडीमेड व्यवसाई संघ से अध्यक्ष सुनील केसरी, महासचिव कृष्णा गुप्ता, पवन केसरी, संतोष झुनझुनवाला, सौरभ झुनझुनवाला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ