Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 27 अगस्त : बरहट पुलिस व सुरक्षाबलों ने बीते मंगलवार, 23 अगस्त को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जमुई जिलान्तर्गत बरहट के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन व 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य के निर्देश पर एएसपी अभियान ओमकारनाथ सिंह के नेतृत्व में नक्सलरोधी अभियान के दौरान कारमेघ पहाड़ी के मध्य नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया मासकेट गन-1, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 50 पीस, कैमरा फल्स 1 पीस, अडॉप्टर 1 पीस, रिमोट कंट्रोल 2 पीस को हाईड आउट किया गया।

बताया जाता है कि भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर मिलने से सुरक्षाबलों के होश उड़ गए थे। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में डेटोनेटर को छुपा कर रखा गया था। जिसे समय रहते ही बरामद कर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से सुरक्षाबलों के हौसले बुलंद हुए हैं।

एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल रोधी अभियान चलाया जाएगा।नक्सलरोधी अभियान में 215/B बटालियन, 215/E बटालियन, QAT टीम सीआरपीएफ बटालियन, बरहट थाना की पुलिस व नक्सल सेल जमुई शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ