गिद्धौर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं का हुआ कोरोना टीकाकरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 8 अगस्त 2022

गिद्धौर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं का हुआ कोरोना टीकाकरण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 अगस्त
★ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान बड़े स्तर पर जारी है। इसी के तहत बीते शुक्रवार, 5 अगस्त को गिद्धौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में टीकाकरण अभियान चलाया गया।

इस टीकाकरण अभियान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 12 से 14 वर्ष की 20 बालिकाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका कोर्बिवैक्स लगाया गया।

मौके पर मौजूद दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले हालांकि अब काफी कम होने लगे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक का टीकाकरण लगातार जारी है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से 14 साल के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।
गिद्धौर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हुए टीकाकरण अभियान में केयर इंडिया के राकेश कुमार सिंह, जीएनएम सुजीत सज्जन, वेरिफायर सोनू कुमार सहित विद्यालय कर्मी मौजूद रहे।

Post Top Ad -