मुंगेर (Munger), 5 अगस्त : आदर्श आचार संहिता उललंघन के वर्ष 2014 में दर्ज एक केस में गुरुवार को जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रगति मेहता को रिहा कर दिया गया. न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी ) सुश्री सोनम कुमारी के न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में उनको रिहा कर दिया.
इस मौके पर प्रगति मेहता ने कहा की वह न्यायालय का सम्मान करते हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह राजद के प्रत्याशी थे. उसी दौरान धरहरा थाना क्षेत्र में उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ था. उनके साथ गौतम कुमार और मनोज कुमार भी नामजद अभियुक्त बनाये गए थे. गुरुवार को माननीय न्यायालय ने उन्हें और उनके सहयोगियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. न्यायालय के इस फैसले पर उनके समर्थकों ने ख़ुशी जाहिर की.
इस दौरान जदयू नेता युगल किशोर राय, विजेंद्र कुमार मिंटू, सुजीत मंडल, राकेश कुमार, दयानन्द जी, श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.
Social Plugin