अलीगंज : हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 18 अगस्त 2022

अलीगंज : हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस


 

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 18 अगस्त

◆ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

 अलीगंज प्रखंड (Aliganj Block) क्षेत्र में   बडे ही हर्षोल्लास के साथ आजादी के 75 वां वर्षगांठ पर आजादी (Independence) के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया गया। साथ ही 76 वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन किया गया।


 जिसमें प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी (Rina Kumari), बीआरसी (BRC) में बीईओ (BEO) मो कमरूद्दीन अंसारी (Md. Kamruddin Ansari), अस्पताल में डा सिनटु कुमार, सीडीपीओ संजू कुमारी, थाना में थानाधयक्ष पंकज कुमार पासवान, युवा शक्ति कार्यालय में युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, लोजपा आर कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष बखोरी पासवान, नवीन प्राथमिक विद्यालय धनामा उतरीं टोला में एचएम कुमारी शान्ति नंदा, आनंद विधा निकेतन अलीगंज में प्राचार्य पूजा कुमारी, महिमा कंसेप्ट स्कूल बालाडीह के डायरेक्टर अजय कुमार, डीपीएस पब्लिक स्कूल चंद्रदीप में डायरेक्टर सौरभ कुमार सिंह, +2 सोनखार हाई स्कूल में प्रभारी प्रधानाधयापक डा सतीश कुमार, +2 हाईस्कूल अलीगंज में प्रभारी भुवनेश्वर प्रसाद यादव, +2 एम आरपुरी ताजपुर के प्रभारी एच एम, राणा राजीव कुमार, +2 कैयार हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाधयापक साकेत कुमार, राजकीय मध्य विधालय अलीगंज में एचएम रूपलाल चौधरी, उत्क्रमित उच्च विधालय मिर्जागंज में प्रभारी प्रधानाधयापक शिवशंकर पासवान, जदयू कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, ग्राम पंचायत राज आढा में मुखिया हीना कौसर, दीननगर पंचायत भवन में मुखिया जनार्दन यादव, अवगीला चौरासा पंचायत सरकार भवन में मुखिया कोमल कुमारी, इस्लामनगर में दिलीप रावत, शौणडिक भवन अलीगंज में सचिव मुकेश कुमार, मैनाचातर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाधयापक चितरंजन कुमार अकेला के अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों समारोह पूर्वक के साथ शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। 



प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रभात फेरी निकाली गई और झाँकियाँ निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Post Top Ad -