Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा विधायक दामोदर रावत कोरोना संक्रमित, पिछले वर्ष भी हुआ था संक्रमण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 जुलाई
◆ रिपोर्ट : सुशान्त साईं सुन्दरम
जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर निवासी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान में झाझा विधानसभा के विधायक दामोदर रावत कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।

विधायक दामोदर रावत ने लिखा है -
Rt-PCR जाँच में मैं आज कोरोना पॉज़िटिव पाया गया हूँ और घर में क्वारंटाइन हूँ। 
पिछले कुछ दिनों में मुझसे संपर्क में आये सभी लोगों से अनुरोध है कि वे भी खुद को क्वारंटाइन कर लें और जाँच करवा लें।

बता दें कि समता पार्टी के स्थापना काल से ही राजनीति में सक्रिय बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अपने आवास पर क्वारंटाइन हो गए हैं। वह लगातार चार बार जनता दल यूनाइटेड से विधायक रहे हैं। 2015 में महागठबंधन का समर्थन होने के बावजूद चुनाव हारने के बाद वे वर्तमान में 2020 में जदयू के टिकट पर झाझा से विधायक बने हैं। उन्हें बिहार विधानसभा के राजकीय आश्वासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

ज्ञातव्य है कि दामोदर रावत बीते वर्ष भी 24 अप्रैल को वे कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। जिसके बाद वे पटना के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे। इधर दामोदर रावत के जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके शुभचिंतक व समर्थक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ