Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : कांवरिया सेवा शिविर में भाग लेने श्री सत्य साईं सेवादल कुमरसार रवाना

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 जुलाई : चालीसवें कुमरसार कांवरिया सेवा शिविर में भाग लेने श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जमुई जिला के साईं भक्त रविवार को रवाना हुए। इस टोली में बड़ी संख्या में जमुई जिला के महिला-पुरुष सेवा दल शामिल हैं।

इसका नेतृत्व संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने बताया कि हर वर्ष लगातार बिहार के विभिन्न स्थानों से सत्य साईं सेवादल कुमरसार पहुंचते हैं। जहां इस रास्ते से सुल्तानगंज से बैद्यनाथ धाम जाने के रास्ते में बीच में कुमरसार पड़ता है। वहां कांवरियों की सेवा की जाती है। कोरोना संक्रमण की वजह से बीते दो वर्षों से यह आयोजन नहीं हुआ था। जिसके बाद इस वर्ष पुनः कुमरसार में कांवरिया सेवा शिविर आयोजित हो रहा है। ऐसे में सभी बेहद उल्लसित हैं।
वहीं जमुई जिला के टोली प्रभारी रोहित रॉय ने बताया कि  इस टोली में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर, झाझा व कन्हाई फरका समेत जिले के विभिन्न स्थानों के साईं भक्त शामिल हैं। ये सभी रविवार से कुमरसार में कांवरियों की सेवा करेंगे। साईं सेवा दलों की यह टोली 20 जुलाई को लौट आएगी। फिर नई टोली वहां पहुंचेगी।

कांवरिया सेवा शिविर में सेवा देने के लिए रवाना होने वालों में श्री सत्य साईं सेवा समिति के गिद्धौर कन्वेनर बलराम साव, झारी यादव, नंदकिशोर रावत, मनीष केशरी, जॉनी कुमार, नंदन कुमार, मनीष कुमार, तूफानी कुमार सहित अन्य कई साईं भक्त शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ