Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : खड़हुआ निवासी सीआरपीएफ कांस्टेबल रौशन कुमार को मिला पुलिस वीरता सम्मान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 जुलाई : गिद्धौर की मिट्टी सदियों से उर्वरा रही है। बात चाहे कृषि की हो या कृषक परिवारों में जन्मे होनहारों की। एक बार फिर से गिद्धौर के एक होनहार सपूत ने अपनी बदौलत सभी को गौरवान्वित किया है। 
बता दें कि गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत खड़हुआ गाँव निवासी सृष्टि नाथ झा के पुत्र सीआरपीएफ कांस्टेबल रौशन कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पुलिस वीरता सम्मान से सम्मानित किया गया है।


रौशन सीआरपीएफ के 215वीं बटालियन मलयपुर में पदस्थापित हैं। रौशन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा नई दिल्ली के बसंत कुंज के शौर्य भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में सीआरपीएफ के डीजीपी कुलदीप सिंह ने पुलिस वीरता सम्मान से सम्मानित किया।

रौशन के सम्मानित किए जाने से उनके पैतृक गाँव खड़हुआ में उल्लास का माहौल है। उनके परिजन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनके चाहने वालों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ