ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सड़क किनारे से लावारिस टैक्टर पुलिस ने किया बरामद

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 29 जुलाई
◆ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव के समीप बुधवार की देर शाम चंद्रदीप पुलिस ने सड़क किनारे एक लावारिस टैक्टर बरामद किया है। ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर इस्लामनगर  एयरटेल टावर के समीप सड़क किनारे एक लाल रंग की महिन्द्रा टैक्टर को बरामद कर थाना लाया है। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर इस्लामनगर गांव के विकास ईट भटठा के पीछे सड़क किनारे एक लाल रंग की महिन्द्रा टैक्टर पाया गया। इसके इंजन में एक चक्का में केजविल लगा हुआ है।

इंजन के आगे बीआर 46- ए-3840 नम्बर लिखा हुआ है। ट्रैक्टर लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खडी थी। जिसे जब्त कर थाना लाया गया है। मामले की तहकीकात पुलिस के द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ