बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को अवर निरीक्षक तथा अलग-अलग पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
जिलान्तर्गत बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र देवेंद्र कुमार यादव जो अभी वर्तमान में एमपी पुलिस जबलपुर में कार्यरत है। उन्होंने भी बिहार पुलिस अवर सेवा में दारोगा के पद पर चयनित होकर सफलता का परचम लहराया है।
देवेंद्र की सफलता से स्वजनों में खुशी है। अपनी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए देवेंद्र ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय पिता और माता स्वर्गीय पनमा देवी को जाता है।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए नीलेश ने कहा कि परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलती है।
Social Plugin