जमुई : मलयपुर की बेटी बनी दरोगा, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 15 जुलाई : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को अवर निरीक्षक तथा अलग-अलग पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें जमुई जिलान्तर्गत बरहट प्रखंड के मलयपुर थाना क्षेत्र के बस्ती मलयपुर गांव निवासी पुरुषोत्तम वर्णवाल व मंजू वर्णवाल की पुत्री अनिशा वर्णवाल ने अपने दूसरे प्रयास में दरोगा के पद पर सफलता हासिल की है। अनिशा की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। 
पिता पुरुषोत्तम वर्णवाल बताते हैं कि बचपन से ही अनिशा पढ़ाई के प्रति सजग थी। मुझे यह कहने में गर्व हो रहा है कि बेटियां किसी से कम नहीं।
अनिशा ने बताया कि पिछले वर्ष की असफलता को भूल कर इस बार नई उम्मीद और कड़ी मेहनत कर दरोगा के पद पर चयन हुआ। पढ़ाई में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो उसके लिए माता-पिता ने हमेशा साथ दिया।
Previous Post Next Post