गिद्धौर : गायत्री मंदिर में हुई गोष्ठी, आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का मिला प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

गिद्धौर : गायत्री मंदिर में हुई गोष्ठी, आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का मिला प्रशिक्षण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 जुलाई
■ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुन्दरम
बीते रविवार की देर शाम गिद्धौर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गायत्री ज्ञान मंदिर कौआकोल से सुरेश सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने गोष्ठी में गायत्री परिवार और गुरुदेव के आदर्शों को जन जन तक पहुंचने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ क्वेश्चन-अंसार राउंड भी चला। जिसमें उन्होंने सभी से सीधी बातचीत की और उनके सवालों और शंकाओं का जवाब दिया। जवाब पाकर सदस्यगण संतुष्ट नजर आए।
वहीं गोष्ठी में सुरेश सिंह ने आध्यात्म का दैनिक जीवन से जुड़ाव पर विशेष प्रकाश डालते हुए कई गूढ़ बातें बताईं और मन को काबू में रखने की बात कही।
इस मौके पर महेश लाल बरनवाल, अरुण प्रसाद बरनवाल, जयकिशोर प्रसाद बरनवाल, नवीन जयसवाल, भगवान दास केशरी, शिवनाथ यादव, रेणु देवी, सोनी देवी सहित गायत्री परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Post Top Ad -