संपादन :- शुभम मिश्र
जिले में आगामी 7 अगस्त को होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर " लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान " तथा " प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन " जमुई के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक सन फ्लावर एकेडमी झाझा में,इसके निदेशक सह प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिले में आगामी 7 अगस्त को होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर " लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान " तथा " प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन " जमुई के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक सन फ्लावर एकेडमी झाझा में,इसके निदेशक सह प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में "युवा संवाद " कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव का जमुई आगमन को लेकर के होने वाली तैयारियों सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।