झाझा : युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर एल.आई.बी. की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 14 July 2022

झाझा : युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर एल.आई.बी. की बैठक आयोजित

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 14 जुलाई:
संपादन :- शुभम मिश्र 
जिले में आगामी 7 अगस्त को होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर " लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान " तथा " प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन " जमुई के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक सन फ्लावर एकेडमी झाझा में,इसके निदेशक सह प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में "युवा संवाद " कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव का जमुई आगमन को लेकर के होने वाली तैयारियों सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर सह कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के जमुई जिला समन्वयक बिधुरंजन उपाध्याय, सोनो समन्वयक विकास सिंह,झाझा समन्वयक जलज राय, लक्ष्मीपुर के समन्वयक विवेक सिंह सहित गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।

Post Top Ad