जमुई : बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने दस महीने से भटक रहे मां-बाप, टूट रही आस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 4 जून 2022

जमुई : बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने दस महीने से भटक रहे मां-बाप, टूट रही आस


जमुई (Jamui), 3 जून : क़ानून की ताकत का अहसास करने के लिए अक्सर ये जुमला कहा जाता है “कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं" लेकिन इन लंबे हाथों का क्या फायदा जब पीड़िता को इंसाफ ही ना दिला पाए। इन दिनों जमुई में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। जब तक़रीबन दस महीने बीत जाने के बाद भी दहेज़ के कारण की गई विवाहिता की हत्या में नामित अभियुक्तों पर अब तक कोई भी करवाई नहीं हो पायी है।

दरअसल पीड़िता के पिता मसौढ़ी, जमुई, वार्ड नं.- 14 निवासी सीता राम उर्फ सोनू राम ने जमुई प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैंने अपनी 22 वर्षीय पुत्री की शादी 2012 में सदर प्रखंड क्षेत्र के ढण्ड निवासी इंद्रदेव राम के पुत्र विपिन कुमार के साथ किया था। उस दौरान अपनी औकात के अनुसार जो उन्होंने बोला वह दिया पर बेटी के ससुराल वाले हमेशा कुछ ना कुछ डिमांड रख मेरी बेटी को यातना देते रहते। 

उन्होंने बताया कि बेटी का घर बस जाए यह सोच मै उसे पूरा करने का प्रयास करता पर जब स्कॉर्पियो का डिमांड हुआ तो मैं उसे पूरा नहीं कर पाया जिस कारण मेरी बेटी का गला दबाकर 14 अगस्त 2021 को हत्या कर दिया गया। 15 अगस्त को मैने सभी आरोपियों पर जमुई थाना कांड संख्या- 344/2021 धारा 304B/34 भा0 द0 वि0 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कराई पर प्रशासन ने अब तक कुछ नहीं किया। आरक्षी अधीक्षक साहब से कई बार मिलने गया पर उनसे मुलाक़ात नहीं हो पायी। अब तो न्याय व्यवस्था पर से विश्वास उठता जा रहा है।

जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने कहा आरोपों की गंभीरता के बावजूद, यह काफी चिंताजनक है कि दहेज हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि मृतक खुशबू के साथ न्याय हो।

Post Top Ad