अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 20 जून
◆ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
◆ Edited by: शुभम मिश्र
जिले के अलीगंज प्रखंडान्तर्गत सहोड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 05 के सचिव पद एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्यों के चयन में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है; जिसमें जिक्र किया गया है कि संबंधित वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव की मिलीभगत से बिना पूर्व सूचना के, बिना आमसभा बुलाये हुए, चुप-चाप बंद कमरे में काग़ज़ी खानापूर्ति करते हुए वार्ड सचिव एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्यों का चयन किया गया।
बाद में ग्रामीणों को पता चलने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों के संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीगंज के समक्ष दिया गया एवं चयनित सदस्यों की सदस्यता रद्द करते हुए पुनः स्वच्छ एवं निष्पक्ष,निडरता पूर्वक तरीके से कानूनी प्रक्रिया के साथ चुनाव कराने की मांग की गई।
उक्त अवसर पर संजीत कुमार,दीपक कुमार,मंती देवी,ललिता देवी,ओम प्रकाश कुमार,प्रीति कुमारी,मिथलेश कुमार,सुमना देवी ,पूनम देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ