अलीगंज : हर दिन सुबह से शाम तक लग रहा जाम, आमजन हो रहे परेशान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 16 May 2022

अलीगंज : हर दिन सुबह से शाम तक लग रहा जाम, आमजन हो रहे परेशान

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 16 मई 
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह 
अलीगंज बाजार स्थित नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग में जाम एक भयावह समस्या बना हुआ है, जिससे आमजन परेशान है। समस्या से निजात पाने की बात तो दूर, यह समस्या दिन-प्रतिदिन और भी बढती जा रही है। स्थिति यह है कि आए दिन इस मार्ग पर जाम प्रति दिन लगता रहता है । लोग परेशान हो रहे है। 

हर दिन सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। सबसे ज्यादा जाम सुबह मे जब बच्चे स्कूल के लिए निकलते है,तब लगती है इसके कारण बच्चो को विद्यालय पहुंचने मे देर हो जा रही है।

जाम लगने का सबसे बड़ा कारण यह है कि सड़क पर ही ठेला लगाया जाता है।जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। इससे  वाहनों के परिचालन मे परेशानी होती है। सड़क  किनारे पगडंडी पर सब्जी विक्रेताओं व स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है। नतीजतन लोग बीच सड़क पर चलने को मजबूर हो जाते है।

सड़क पर ही वाहनों का पड़ाव है। अलीगंज मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़े एवं बीच सड़क पर ही वाहन रोककर समानों को उतारा जाता है। जिससे प्रतिदिन जाम नासूर बनकर रह गई है। सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जिलाधिकारी व एसडीओ से अलीगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।

Post Top Ad