युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदीप सिंह को डीआरयूसीसी पूर्व मध्य रेल दानापुर का परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया है. उन्हें डीआरयूसीसी दानापुर रेल मंडल परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं.
बताया गया कि जमुई सांसद चिराग पासवान की अनुशंसा पर लोजपा (आर) के युवा नेता राष्ट्रदीप सिंह को पूर्व मध्य रेल दानापुर के डीआरएम द्वारा मंडल रेल परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया गया है.
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह ने लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान का आभार प्रकट करते हुए कहा -
सांसद चिराग पासवान की अनुशंसा पर मुझे जो यह अहम जिम्मेवारी दानापुर रेल डिवीजन के पदाधिकारियों द्वारा दी गई है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा. खासकर दानापुर झाझा रेल खंड के रेल यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा.
0 टिप्पणियाँ