■ प्रह्लाद की रिपोर्ट
खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीत झिंगोई के खेल मैदान में हिन्दू-मुस्लिम एकता दल के सौजन्य से कव्वाली का महामुकाबला का रविवार की देर रात में आयोजन किया गया। कव्वाल बाबू गुलाम साबरी - गया, कौवाला समा वारसी - कानपुर ने अपनी मधुर आवाज से हिंदू-मुस्लिम एकता स्थापित पर कई राष्ट्रीय कव्वाली प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन खैरा प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण पंडित, खैरा भाग - 2 के जिलापर्षद प्रतिनिधि रामानंद यादव, उपप्रमुख रणवीर सिंह, पंचायत समिति अरुण चौहान, संयुक्त रुप से फीता काट कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण पंडित ने कहा झिंगोई में हर वर्ष कव्वाली का आयोजन होते आया है। यहां के हिंदू-मुस्लिम एकता परिचय देते हुए कव्वाली का आनंद ले रहे थे। इस मौके पर कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर शकील अहमद ने के मंच संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ