ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रामावतार एकरात्री महायज्ञ को लेकर निकली गई कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 अप्रैल 
◆ सुशांत साईं सुन्दरम की रिपोर्ट : 
गिद्धौर का वातावरण सीताराम धुन से भक्तिमय हो गया है। सूर्य घाट घनश्याम स्थान रोड में रामावतार एकरात्री महायज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 101 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरा।
इसकी शुरुआत सूर्य घाट घनश्याम स्थान रोड से हुई। जहां से कन्याओं और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा उलाई नदी के दुर्गा मंदिर घाट से जल भरकर त्रिपुर सुंदरी तालाब पहुंची, जहां कलशों में जल भरा गया।
वहां से बूढ़ा नाथ मंदिर, राजपूत टोला स्थित काली मंदिर एवं बूढ़ी नाथ मंदिर होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर आकर इसका समापन हुआ।
कलश यात्रा में आयोजन समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। कलश यात्रा में शामिल सभी ने जय श्री राम के जयघोष के साथ गांव भ्रमण किया। यज्ञ की शुरुआत दिन के 2 बजे से की गई। इसका समापन शुक्रवार को 24 घंटे के उपरांत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ