अलीगंज में प्रस्वीकृत विद्यालयों की जांच कर टीम ने किया मूल्यांकन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 8 April 2022

अलीगंज में प्रस्वीकृत विद्यालयों की जांच कर टीम ने किया मूल्यांकन

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 8 अप्रैल
◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :
शिक्षा विभाग द्वारा बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच की गई। बीईओ के साथ प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा अलीगंज प्रखंड के प्राइवेट स्कूलों की जांच की जा रही है। संचालित हो रहे विद्यालय में शिक्षकों एवं सामग्री भवन सहित अन्य बिन्दुओं पर मूल्यांकन टीम के द्वारा जांच किया गया।

जांच के क्रम में संत सरस्वती विद्यालय मिर्जागंज एवं आनंद विद्या निकेतन में बुधवार को प्रखंड के साधनसेवी डॉ. ईश्वरी प्रसाद, भरत यादव तथा अभिषेक कुमार द्वारा दोनों विद्यालयों में पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। साथ ही विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय भवन सहित अन्य बिन्दुओं पर टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया।

बीआरपी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्वीकृत विद्यालयों की हर बिन्दुओं पर टीम के द्वारा मूल्यांकन करवाया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट जांच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जाएगी।

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रो आनंद लाल पाठक, प्राचार्य पूजा कुमारी, संत सरस्वती विद्यालय मिर्जागंज के डायरेक्टर अशोक कुमार, गिरीशचंद पाण्डेय, चंद्रशेखर आजाद, रविशंकर सिंह, बिपिन कुमार के अलावे दर्जनो शिक्षक-शिक्षिकाए तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post Top Ad