गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 अप्रैल :
गुरुवार को गिद्धौर बस स्टैंड पर भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सुदर्शन सिंह ने प्याऊ लगाकर आम नागरिकों के लिए ठंढे पानी की व्यवस्था की।
इस मौके पर कुमार सुदर्शन सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए उन्होंने घड़े के पानी का प्याऊ लगाने का फैसला लिया। जब तक गर्मी का प्रकोप हो प्याउ चलता रहेगा। पानी पिलाकर लोगों की सेवा करने का अपना आनंद है। दो चार अन्य जगहों में प्यायु कई व्यवस्था करने कार्यक्रम है।
सुदर्शन सिंह ने समाज के अन्य संम्पन्न लोगों से आगे आकर जरूरत के हिसाब से ऐसे काम मे भागीदारी करने की गुजारिश की है। जिससे समाज मे लोगों को राहत मिलेगी और इसके साथ-साथ आपसी सौहार्द बढ़ेगा।
इस दौरान मौके पर ब्रजेश रावत, प्रकास रावत, एतवारी राम, मुन्ना रावत, मुकेश कुमार, संदीप, धान मांझी, किसोरी मांझी, मोइन खान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ