अलीगंज : केस उठाने की मिल रही धमकी, पीडित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

अलीगंज : केस उठाने की मिल रही धमकी, पीडित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार



अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 

◆ चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट :

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी मुशरू ठाकुर एवं उसकी पत्नी रेशमा देवी ने जमुई एसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता रेशमा ने बताया कि गांव के ही दबंग राम बालक यादव, दुरगी यादव, पप्पू यादव, रंजय यादव सहित अन्य लोगों मेरे निजी जमीन में जबरन रास्ता बना दिया है। जब हम लोगों ने उसका विरोध जताया तो उक्त लोगों ने मिलकर पति-पत्नी को बेरहमी से मारपीट घायल कर दिया। 


जब इस संबंध चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन मामला दर्ज कराया गया तो उक्त लोगों द्वारा केस उठाने की धमकी मिल रही है। बोला जा रहा है कि केस न उठाने की स्थिति में घर से बाहर निकलने पर जान से मार दिया जाएगा।


घायल रेशमा देवी व मुशरू ठाकुर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल दंपती की यत्री पिंकी देवी ने जमुई एसपी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 


उसने बताया कि वे लोग काफी परेशान कर रहा है। आरोपी खुलेआम घर के इर्द गिर्द घुम कर धमकी दे रहा है। इसलिए पीडिता का पूरा परिवार भयभीत व दहशतजदा है।

Post Top Ad -