ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : अमारी पंचायत भवन में बाल संरक्षण उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित



खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 29 अप्रैल

◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट

समग्र सेवा, एड एवं पंचायती राज अमारी के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत भवन अमारी में पंचायत की मुखिया शशि कला देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति ,सामाजिक न्याय समिति एवं पंचायत शिक्षा समिति का गठन एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया।


 कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया शशि कला देवी, सरपंच कविता कुमारी, मध्य विद्यालय अमारी के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, सौम्या कुमारी, बिंदु कुमारी एवं उर्मिला कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया शशि कला देवी ने कहा कि पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति , सामाजिक न्याय समिति एवं पंचायत शिक्षा समिति बनाना बहुत आवश्यक है। बच्चे की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए उपरोक्त समिति का क्रियान्वयन होना आवश्यक है जिससे बच्चे समाज के मुख्यधारा से जुड़ जाएं। 


सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से बाल अधिकार सुनिश्चित करने की बात कही एवं हर बच्चे के हाथ में किताब एवं हर बच्चे का विद्यालय में ठहराव को लेकर शपथ लिया गया।


सभी ने कहा कि हम अपने पंचायत में बाल अधिकार सुनिश्चित करेंगे। पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, सामाजिक न्याय समिति एवं पंचायत शिक्षा समिति के दायित्व एवं संरचना क्रियान्वित करने पर जोर दिया। 



 "हम होंगे कामयाब" गीत के साथ बैठक का समापन किया गया और समसमग्र सेवा को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में समग्र सेवा एवं कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ