खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 29 अप्रैल
◆ प्रह्लाद की रिपोर्ट
देश पेट्रोलियम पदार्थ सहित आवश्यक वस्तुओं के कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर हीरा चौक पर भाकपा के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
इस मौके पर भाकपा नेताओं ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो सहित तमाम जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि की जा रही है। केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क एवं राज्य सरकार वेट मूल्य वर्धित कर लगाकर कृषि मूल्य वृद्धि कर रही है। इसी तरह 875 दवाओं के कीमतों में भी लगभग 18 से 25% की वृद्धि की गई है। इस महंगाई से आम जनता पाहिमाम है। जबकि सरकारी कर्मचारी मालामाल हो रहे हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने इसी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
इस कार्यक्रम में जयप्रकाश रावत, सूर्य मोहन रावत, कैलाश सिंह, बालेश्वर मांझी, महेंद्र ठाकुर, राम लाल यादव, अरुण यादव, देवेंद्र कुमार एवं श्याम ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ