गंगरा : मुखिया अंजनी सिंह के आह्वान पर ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 17 मार्च 2022

गंगरा : मुखिया अंजनी सिंह के आह्वान पर ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 17 मार्च : ग्राम पंचायत राज गंगरा की मुखिया अंजनी सिंह के आह्वान पर गंगरा ग्राम में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में समाजसेवी कल्याण सिंह की अध्यक्षता में बाबा कोकिलचंद मंदिर एवं शिव-पार्वती मंदिर परिसर की सफाई की गई। अभियान की शुरुआत स्वच्छ गाँव, सुंदर गाँव, हम रहेंगे स्वच्छ, गाँव को रखेंगे स्वच्छ, तभी रहेंगे स्वस्थ का सभी ने शपथ लिया । 

कार्यक्रम के बारे में कल्याण सिंह ने बताया कि स्वच्छता के प्रति हमे थोड़ा वक्त देने की जरूरत है। क्योंकि हर व्यक्ति को इस बात के लिए प्रेरित करना जरूरी है। स्वच्छ वातावरण के आभाव में हम सभी कई तरह की बीमारियों से घिरे रहते है। स्वच्छता का महत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार मन की बात में बताते है। साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है। आने वाले दिनों में शहरों के तर्ज पर गाँव में हर घर गीला कचरा एवं सूखा कचरा प्रबंधन के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है। लेकिन सबको आदत डालनी पड़ेगी की जहाँ-तहाँ कचड़ा ना फेके। इस मौके पर ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के प्रति रुचि दिखाई।
ग्राम पंचायत राज गंगरा की मुखिया अंजनी सिंह ने पंचायत वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि गंगरा की महान जनता हमेशा प्रेरणादायक कार्यो में रुचि रखने के साथ-साथ हमेशा सहयोग की भावना से आगे रहा है। हमे उम्मीद है सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाएंगे एवं सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेंगे।

सफाई अभियान में नंद किशोर सिंह, केदार राम, मनोहर सिंह, सुधीर सिंह, करण सिंह, बजरंगी सिंह, मोनू सिंह, दीपक सिंह, मदन कुमार, संजीव सिंह, कुंदन राम, रंजन सिंह, सोनू कुमार, नीलेश कुमार, शिवजी कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, बंटी रजक, राहुल कुमार, सूरज कुमार, सुधांशु कुमार, किशोर राम, मुकुल कुमार, श्रवण कुमार, मोनू  कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार, गुंजन कुमार, कुंदन कुमार, विपुल कुमार, किशन कुमार, गोविंद कुमार, गोल्डन कुमार, संजीवन कुमार, छोटे कुमार, संजीव कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया और गाँव को स्वच्छ रखने की शपथ ली। 

Post Top Ad -