गिद्धौर : कैराकादो में राजमिस्त्री को लगा करेंट, प्राथमिक उपचार के बाद जमुई रेफर

रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 3 मार्च :

◆ कंटेंट : सुशांत
◆ इनपुट : विक्की कुमार


रतनपुर पंचायत अंतर्गत कैराकादो गांव में करेंट लगने की वजह से 52 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। जिसे आनन फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैराकादो स्थित माँ कामधेनु लाइन होटल के पीछे बालमुकुंद मंडल का मकान निर्माण हो रहा है। जहां राजमिस्त्री असगर अंसारी द्वारा सेंटिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में बांस उतारने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया।
चूंकि बांस कच्चा था, इस वजह से बिजली का प्रवाह बांस में हुआ और राजमिस्त्री असगर अंसारी को जोरदार झटका लगने से दूर झाड़ियों में फेंका गया।
जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। स्थिति की गंभीरता और समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

Promo

Header Ads